प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान शेषमणि तिवारी का पुत्र गोल्डेन कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोल्डेन खेल रहा था अचानक गायब हो गया. इसके बाद हम लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया.वह कहीं नहीं मिला. तकरीबन चार घंटे तक हम लोग ढूंढते रहे. लेकिन कहीं नहीं मिलने के बाद शक के आधार पर मल्लाह को बुलाकर तालाब में भी उसे खोजना शुरू किया जहां उसे बरामद किया गया.जिसके बाद हमलोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है .परिजनों का कहना है कि आखिर कैसे वह तालाब में चला गया. इधर सदर अस्पताल पहुंची गोल्डन की मां अपने पुत्र की याद में रोते-रोते अचेत हो जा रही है.इधर खबर लिखे जाने तक परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

