प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के नवलपुर टोला में होली मिलन करने गये एक युवक ने छेड़खानी का विरोध करने पर 70 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. इधर हादसे के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में मृतका के पति ने युवक के विरूद्ध कांड संख्या 129/25 दर्ज कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंकज राम (30) होली के दिन 14 मार्च की शाम पड़ोस की महिला से होली मिलन करने गया था. बताया जाता है कि युवक महिला को अकेले पाकर छेड़खानी करने लगा. जहां महिला ने इसका विरोध किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.छेड़खानी के मामले के छुपाने के लिए युवक ने महिला को ईंट से प्रहार कर शरीर पर कई चोट का निशान बना दिया. इधर इस मामले में मृतका के पति ने थाने में आवेदन देकर पंकज राम को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि घटना के वक्त आरोपी पंकज राम नशे में धुत था. वहीं दूसरी ओर पुलिस को घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष श्रवण पाल एवं अन्य पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं पुलिस ने आरोपित पंकज राम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है