20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू प्रत्याशी व उनके बेटे पर मुकदमा

महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बंधक बनाकर मारपीट के मामले में पूर्व विधायक जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह, उनके पुत्र सहित चार नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

प्रतिनिधि,महाराजगंज . महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बंधक बनाकर मारपीट के मामले में पूर्व विधायक जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह, उनके पुत्र सहित चार नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसाव गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के मुताबिक ये महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिहोता, (मौनिया बाबा के पास) मकान बनाकर रहते हैं. अनिल के मुताबिक 5 नवम्बर की रात्रि में 10 बजे के करीब मेरे साला ब्रजभूषण सिंह के पुत्र पीयूष का फोन आया कि मेरी सास का तबीयत खराब है.उनको बाहर, लेकर जाना पड़ेगा.सूचना मिलने पर मैं मोटरसाईकिल से पटेढा जाने के क्रम में अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गया.इस बीच जदयू प्रत्याशी हेमनरायण साह के पुत्र अमित कुमार चार चार पहिया वाहन से अपने साथियों संग पहुंच कर मेरे साथ मारपीट करने लगे.मेरे जैकेट के अंदर पैसा रख कर वीडियो बनाने लगे. साथ ही जान से मारने की नीयत से पुल के नीचे फेंकने की बात कहने लगे.इसके बाद सभी लोग मुझे वाहन में बैठाकर कसदेवरा गांव स्थित पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप के एक रूम में बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट किया गया. जिससे मुझे अंदरूनी चोट लगी हुई है. मारपीट के दौरान इन सभी का चेहरा पहचान सकता हुं.अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने पूर्व विधायक सह जदयू प्रत्याशी हेमनरायण साह, पुत्र अमीत कुमार, थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह उर्फ मुंगेरी सिंह, देवरिया गांव निवासी अमरनाथ शर्मा के पुत्र विपुल कुमार प्रसाद, पटेढा गांव निवासी सुनील कुमार साह उर्फ हृदया शाही के पुत्र आलोक कुमार शाही उर्फ झुन्ना सहित 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर थाना कांड संख्या 538/25 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में पूर्व विधायक सह जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह से मामले के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है अभी मैं भगवानपुर में हूं.महाराजगंज पहुंचने पर इसके बारे में पता लगाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel