10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : प्रत्याशी आज से दाखिल करेंगे नामांकन, अधिसूचना जारी

siwan news : 18 को स्क्रूटनी, 20 अक्तूबर नाम वापसी व प्रतीक चिह्न का होगा आवंटनछह सीटों के लिए कलेक्ट्रेट व दो के लिए महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में दाखिल होगा पर्चाजिले के 24 लाख 47 हजार 147 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

सीवान. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

इसको लेकर एक दिन पूर्व तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. जिले की आठ सीटों में से छह के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में व दो सीटों के लिए महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन की व्यवस्था की गयी है. जिले के कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों के 24 लाख 47 हजार 147 मतदाता इस बार अपने मतों का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाता 1298586, महिला मतदाता 1148510 व थर्ड जेंडर की संख्या 51 है. इसके तहत प्रथम चरण में जिले में चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर तैयारी में अफसर दिनभर लगे रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि नाम निर्देशन कार्य 17 अक्तूबर तक चलेगा. प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.

वहीं, प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण नामांकन कार्य नहीं होगा. बताया कि 18 अक्तूबर यानी शनिवार को सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की संविक्षा की जायेगी. वहीं, 20 अक्तूबर को शाम तीन बजे तक अभ्यर्थिता वापस लिया जा सकेगा. इसी दिन शाम तीन बजे के बाद अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिह्न का आवंटन कर दिया जायेगा.

विधानसभावार निर्वाची पदाधिकारी किये गये अधिसूचित

नामांकन को लेकर विधानसभावार निर्वाची पदाधिकारियों को अधिसूचित किया गया है. जिला निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार 105 सीवान विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी के समक्ष उनके कार्यालय कक्ष में नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, 106 जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भूमि सुधार उपसमाहर्ता के समक्ष उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में, 107 दरौली (अजा) विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जिला पंचायत राज पदाधिकारी के समक्ष उनके कार्यालय में, 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में, 109 दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उपविकास आयुक्त के समक्ष विकास भवन जिला विकास ग्रामीण अभिकरण कार्यालय में व 110 बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के समक्ष समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नामांकन करेंगे.

महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में दो सीटों के लिए होगा नामांकन

महाराजगंज. महाराजगंज व दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में नामांकन होगा. इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में अलग-अलग कोषांग का गठन किया गया है. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अनुमंडल पदाधिकारी के कोषांग में अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे. वहीं गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डीसीएलआर के समक्ष अपना पर्चा दाखिल करेंगे.

नामांकन के लिए देना होगा यह शुल्क

नामांकन पत्र भरने वाले सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को 10 हजार रुपये का एनआर (नोमिशननेशन रिसिट) कटाना होगा. जबकि, एससी व एसटी वर्गों के उम्मीदवारों को नामांकन के लिए पांच हजार रुपये का एनआर कटाना होगा. एनआर को एक तरह से नामांकन शुल्क या प्रत्याशियों की जमानत राशि होती है. कम वोट लाने की स्थिति में जमानत राशि जब्त किये जाने का प्रावधान है. जमानत राशि बचाने के लिए कुल डाले गये वोट का छह फीसदी मत लाना होगा. छह फीसदी से कम वोट लाने वाले प्रत्याशियों की जमानत राशि चुनाव आयोग द्वारा जब्त कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel