प्रतिनिधि, महाराजगंज . प्रचार अभियान का शोर मंगलवार की शाम पांच बजे समाप्त हो गया. इसके साथ ही महाराजगंज अनुमंडल समेत विभिन्न प्रखंडों मुख्यालयों में दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में हो रहे प्रचार का शोर पूरी तरह से थम गया. चुनावी समर में उतरे एनडीए व महागठबंधन समेत सभी उम्मीदवार घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं. प्रचार अभियान के अंतिम दिन विभिन्न प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी.एनडीए समर्थित जदयू के हेमनारायण साह के पक्ष में सांसद व भाजपा नेता मनोज तिवारी व अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री जनक राम ने महाराजगंज में जनसभा की. वहीं, राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल ने शहर में रोड शो करने के साथ ही सभा कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा.उन्होंने कहा कि महाराजगंज का चहमुखी विकास ही उनका लक्ष्य है.वर्तमान सरकार से किसान व नौजवान सभी त्रस्त हैं.वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नीतीश द्विवेदी ने शहर में रोड शो कर कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

