प्रतिनिधि,सीवान. सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान समर कैंप का आयोजन होगा. कैंप दो से 21 जून तक चलेगा.इस कैंप के माध्यम से कक्षा पांच और छह के चयनित किए गए कमजोर विद्यार्थियों को गणित की शिक्षा दी जाएगी. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत व गणित में कमजोर विद्यार्थियों के लिये प्रथम संस्थान के सहयोग से समर कैंप का आयोजन होगा.यह समर कैंप गांव व टोला स्तर पर आयोजित किया जायेंगे.इसका उद्देश्य बच्चों की गणितीय कौशल की क्षमता को मजबूत करना है. समर कैंप में बच्चों को गणितीय प्रशिक्षण तकनीक व इंजीनियरिंग के विद्यार्थी देंगे.इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ व डीपीओ एसएसए को निर्देशित किया है. पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि समर कैंप के सफल संचालन के लिये बड़ी संख्या में स्वयंसेवक की आवश्यकता होगी. इसके लिये विभिन्न वर्गों से आने वाले विद्यार्थियों की सहायता ली जायेगी. सुबह 7 से 9 और शाम 5 से 7 बजे तक चलेगा समर कैंप जिले में पड़ रही गर्मी व छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन सुबह सात से नौ बजे और शाम पांच से सात बजे तक समर कैंप आयोजित की जाएगी. समर कैंप के सफल आयोजन के लिए डायट के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी, जीविका दीदी द्वारा प्रेरित युवक युवतियां, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, प्रथम संस्था व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता व समाज के शिक्षित युवक-युवतियां को प्रशिक्षण दिया जायेगा. असर टूल्स के माध्यम से बच्चों का चयन कर चिन्हित बच्चों के साथ प्रतिदिन प्रशिक्षित स्वंयसेवक एक से डेढ़ घंटे तक गणित विषय पर विशेष प्रशिक्षण उनके गांव व टोलों में जाकर देंगे. प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र शामिल होंगे. छात्रों को बेसिक ज्ञान की दी जाएगी जानकारी समर कैंप में कमजोर छात्रों को गणितीय बेसिक ज्ञान की जानकारी दी जाएगी.विभाग का कहना है कक्षा पांच व छठी के कुछ छात्रों में गणितीय समझ नही है.इन कमजोर छात्रों को गांव व टोला स्तर पर इंजीनियरिंग, एनसीसी व स्वयंसेवी युवकों के जरिए खेल‑खेल में जोड़,घटाव,गुणा, भाग, भिन्न और ज्यामिति सिखाई जाएगी.जिससे नया सत्र शुरू होने पर छात्रों में गणित के प्रति आत्मविश्वास पैदा हो.स्वयंसेवक प्रति दिन 60‑90 मिनट की गतिविधियां कराएंगे. छात्रों की प्रगति से अवगत होंगे अभिभावक इस मुहिम से अभिभावकों को भी जोड़ा जाएगा.अपने बच्चों की प्रगति के बारे में अभिभावक अवगत होंगे.डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभिभावकों की भागीदारी कैंप की सफलता की कुंजी होगी.शाम के सत्र समाप्त होने पर 10 मिनट का ‘पेरेंट ब्रेक’ रखा गया है.जहां स्वयंसेवक बच्चों की प्रगति साझा करेंगे और घर पर अभ्यास कराने के सरल तरीके बताएंगे. विभाग का लक्ष्य है कि कैंप ख़त्म होते‑होते हर प्रतिभागी छात्र बुनियादी गणना सुगमता से कर सके और आगामी सत्र की पढ़ाई में आत्मविश्वास के साथ कक्षा में कदम रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है