10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से बुलाकर दोस्त ने चाकू गोदकर कर दी हत्या

सीवान. सराय थाना क्षेत्र के बड़कागांव कोइरी टोला गांव में बुधवार की सुबह दोस्त ने ही दोस्त को चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान देवानंद प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई.

प्रतिनिधि, सीवान. सराय थाना क्षेत्र के बड़कागांव कोइरी टोला गांव में बुधवार की सुबह दोस्त ने ही दोस्त को चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान देवानंद प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि गांव का ही एक लड़का सुबह में मेरे पुत्र को बुलाने आया और वह बुलाकर लेकर चला गया. जहां गांव के ही काली स्थान के समीप उसे चाकू से गोद कर हत्या कर दी. इसके बाद इसकी सूचना किसी ने हम लोगों को दिया और हम लोग पहुंचे तब तक वह फरार हो चुका था. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं बुधवार की संध्या मुकेश का शव जैसे ही उसके पैतृक गांव बड़का गांव कोइरी टोला पहुंचा की सभी की आंखें नम हो गई और लोग दहाड़ मार कर रोने लगे .इधर घटना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की जांच में जुटी हुई है. दोनों में थी गहरी दोस्ती- बताया जाता है कि मुकेश को चाकू गोद कर हत्या करने वाला आरोपित उसका दोस्ती है. दोनों में गहरी दोस्ती थी दोनों लोग एक ही साथ कहीं आना-जाना, खाना सब कुछ करते थे. बुधवार को ऐसा क्या हो गया कि दोस्त नहीं दोस्त को चाकू से गोद कर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. दोनों में हुआ था किसी बात को लेकर विवाद- जानकारी के मुताबिक इस घटना के पहले मुकेश और उसके दोस्त में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जहां दोनों में मारपीट की हुई थी. लेकिन बुधवार की सुबह उसका दोस्त मुकेश को बुलाने आया और बुलाकर ले गया इसके बाद घटना को अंजाम दे दिया. वही घटना को अंजाम देने के बाद हाथ में चाकू लिए आरोपी भागने लगा. जहां लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू किया. हालांकि वह भागने में सफल रहा. मजदूरी कर करता था परिवार का पालन पोषण- बताया जाता है कि मुकेश मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था.जो काफी साधारण परिवार से था. वह चार भाइयों में दूसरा नंबर था. वहीं इसके एक भाई का पहले देहांत हो चुकी है. अब उसके घर में उसके दो ही भाई बच्चे हैं. बोले थानाध्यक्ष- युवक का चाकू गोद हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है जल्द ही अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विकास कुमार बिट्टू ,थानाध्यक्ष, सराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel