प्रतिनिधि, महाराजगंज. महापर्व छठ के अवसर पर महाराजगंज अनुमंडल में करीब 150 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. शहर व गांव के चौक- चौराहों, बाजारों व सड़कों के किनारे सजीं दुकानों से व्रतियों व उनके परिजनों ने जमकर खरीदारी की और बाजार गुलजार रहे.रविवार को भी रहा और शहर व गांवों के बाजारों में पूजन साम्रग्रियों की खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. व्रतियों व उनके परिजनों ने खरना व अर्घ्य देने के लिए तरह-तरह के पूजन सामग्रियों व वस्त्र आदि सामानों की खरीदारी की. शहर के थाना चौक से लेकर शहीद स्मारक चौक, नया बाजार, काजी बाजार, पुरानी बाजार, राजेंद्र चौक व नखास चौक होते हुए कॉलेज रोड़ तक सजीं छठ पूजन सामग्रियों की दुकानों पर रविवार को काफी संख्या में ग्राहक पहुंचे. जिसमें सबसे अधिक बिक्री दउरा, सूपली, ढाका ,फल व कोसी भरने के लिए मिट्टी के बर्तन सहित अन्य पूजन सामग्रियों की हुई. दूध व घी के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़: छठ के अवसर पर खरना करने को लेकर रसियाव बनाने के लिए रविवार को लोगों ने दूध की खरीदारी की. खरना को लेकर महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में सिर्फ बुधवार को एक हजार क्विंटल दूध की खपत हुई. सुधा दूध विक्रेता सेराज ने बताया कि डेयरी से अन्य दिनों की अपेक्षा तीन गुना अधिक दूध की मांग की गयी थी. अहले सुबह से ही रविवार को दूध ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया. उधर, प्रसाद बनाने के लिए व्रतियों व उनके परिजनों ने शुद्ध घी की खरीदारी की. व्यवसायियों ने बताया कि करीब 50 टन शुद्ध घी की बिक्री छठ पर हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

