21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाई-बहन ने कर दी युवक की हत्या

थाना क्षेत्र के बेदौली में भूमि विवाद को लेकर भाई-बहन ने अपने सगे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेदौली गांव में भूमि को लेकर सगे भाइयों में पूर्व से विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद के दौरान मारपीट की नौबत आ गयी. जहां दो भाई और एक बहन ने मिलकर सगे भाई की जमकर पिटायी कर दी. गंभीर रूप से घायल होने पर सबों ने उसकी गला दबाकर अधमरा कर दिया. घायलावस्था में दोनों भाई उसे इलाज के लिए सीवान लेकर जाने लगे. लेकिनरास्ते में मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के बेदौली में भूमि विवाद को लेकर भाई-बहन ने अपने सगे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेदौली गांव में भूमि को लेकर सगे भाइयों में पूर्व से विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद के दौरान मारपीट की नौबत आ गयी. जहां दो भाई और एक बहन ने मिलकर सगे भाई की जमकर पिटायी कर दी. गंभीर रूप से घायल होने पर सबों ने उसकी गला दबाकर अधमरा कर दिया. घायलावस्था में दोनों भाई उसे इलाज के लिए सीवान लेकर जाने लगे. लेकिनरास्ते में मौत हो गयी. मौत के बाद रास्ते में ही छोड़कर मृतक को फरार हो गए. घटना शुक्रवार की शाम की है. मृतक उसी गांवके रामदेव चौहान का 35 वर्षीय पुत्र अमिताभ बच्चन है. मौत की घटना के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर मामले में मृतक की पत्नी ने मृतक के छोटे भाई व अपने देवर बुलेट चौहान, रौशन चौहान और ननद सबिता देवी को आरोपित किया है. मृतका की पत्नी ने बताया कि मेरे पति तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. मेरे ससुर ने दोनों देवर के नाम सारी जमीन लिख दी है. जिसके बाद दोनों छोटे भाई अपने बड़े भाई अमिताभ बच्चन को घर में नहीं रहने देते थे. जिसके बाद हमलोग घर के बगल में झोंपड़ी में रहते थे. शुक्रवार को दोनों देवर दिल्ली से आए. किसी बात को लेकर मेरे पति के साथ मारपीट कर दी. जहां मेरे पति को बेरहमी से मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर फरार हो गए. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट के दौरान घटना घटी है. आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आरोपितों की खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. 10 वर्ष के बेटे के सर से उठा बाप का साया- बेदौली गांव में छह माह पूर्व पिता की मौत के बाद तीन सगे भाइयों में भूमि विवाद को लेकर मामला काफी बढ़ गया था. मृतक दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था. दीपावली में दिल्ली से मृतक घर आया था. उसके एक 10 वर्ष का बेटा है. घटना के बाद 10 वर्ष की उम्र में ही बेटा के सर से पिता का साया हट गया. शादी के तीन साल तक सब ठीक था. उसके बाद तीनों भाइयों का आपस मे विवाद बढ़ने लगा. जहां दो सगे छोटे भाइयों ने ही बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel