28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो पलटने से एक की मौत, तीन घायल

सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसुलपुर मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप मोड़ के समीप सोमवार की रात बोलेरो के अनियंत्रित होकर गउ्ढ़े में पलट जाने से एक महिला की मौके पर हीं मौत हो गई,

सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसुलपुर मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप मोड़ के समीप सोमवार की रात बोलेरो के अनियंत्रित होकर गउ्ढ़े में पलट जाने से एक महिला की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकि उसमें सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रसूलपुर थाना क्षेत्र के डोहर गांव से एक बीमार महिला को परिवार के तीन लोग सोमवार की देर रात इलाज कराने चैनपुर आ रहे थे. तभी चैनपुर पेट्रोल पंप मोड़ के समीप बोलेरो सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई. हादसे में बीमार महिला रंगलाल साह की पत्नी यमुनी देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक अन्य महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल तीनों को स्थानीय लोगों ने चैनपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया. घटनास्थल पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दिया. जबकि दुघर्टना ग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई. मोड़ हुआ खतरनाक, आए दिन हो रहे हादसे लोगों के अनुसार उक्त मोड़ पर वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं. चैनपुर रसुलपुर मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप मोड़ है. जिस पर तेज गति से आने वाले वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. यहां न तो स्पीड ब्रेकर बनाया गया है और न ही कोई साइन बोर्ड लगाया गया है. एक तो ब्लाइंड मोड़ दूसरा ढलान होने के कारण वाहन चालक स्पीड पर कंट्रोल नहीं रख पाता है. लोगों का कहना है कि मोड़ को हादसे का प्वॉइंट मानकर सुरक्षा के पर्याप्त मानकों की व्यवस्था की जानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें