19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह से लापता बच्ची का मिला शव

स्थानीय थानाक्षेत्र के कुमकुमपुर गांव के चंवर के समीप शनिवार की दोपहर बाद एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते लोगो की भीड़ चंवर के पास जुट गई.

प्रतिनिधि, बसंतपुर. स्थानीय थानाक्षेत्र के कुमकुमपुर गांव के चंवर के समीप शनिवार की दोपहर बाद एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते लोगो की भीड़ चंवर के पास जुट गई. लोगो ने सूचना बसंतपुर थाना को दिया. सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मृतका की पहचान कुमकुमपुर के शिवबचन पंडित की पुत्री पलक कुमारी (9) के रूप में की गई. जो पिछले 22 नवंबर से दरवाजे पर खेलने के दौरान लापता हो गई थी. जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन भी की. बावजूद कुछ पता नहीं चलने पर मृत बच्ची के पिता ने 25 नवंबर को बसंतपुर थाना पहुंच बेटी के लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस भी अपने स्तर से जांच-पड़ताल में जुट गई. तभी शनिवार की दोपहर बाद स्थानीय लोगों ने चंवर के समीप सड़ी-गली लाश देख शोर मचाया. उसके बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो शव लापता बच्ची पलक का निकला. बेटी के शव को देख परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. तभी महाराजगंज के एसडीपीओ अमन भी मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी लेते हुए मृतका के परिजनों से बात की. परिजन व ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कारवाई के बाद पोस्टमार्टम में भेज दिया. पुलिस मामले की गंभीरता को देख हर बिंदुओं को ध्यान में रख जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel