13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा दर्जन गांवों में चार दिनों से ब्लैकआउट

तेज आंधी और बारिश के कारण महाराजगंज अनुमंडल के कई गांवों में चार दिन से बिजली गुल है. कई इलाके आपूर्ति ठप रहने से हाहाकार मचा रहा. कहीं पेड़ की डाली तो कहीं पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित है. दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ गिरने से 50 से अधिक बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त है.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. तेज आंधी और बारिश के कारण महाराजगंज अनुमंडल के कई गांवों में चार दिन से बिजली गुल है. कई इलाके आपूर्ति ठप रहने से हाहाकार मचा रहा. कहीं पेड़ की डाली तो कहीं पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित है. दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ गिरने से 50 से अधिक बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त है. महाराजगंज, दरौंदा व जलालपुर सब स्टेशन से जुड़े तक्कीपुर, फतेपुर, सिरसाव, रुकुन्दीपुर सहित दाे दर्जन गांवों में करीब चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. इधर, महाराजगंज प्रखंड के जगदीशपुर, पोखरा, अकील टोला, रामापाली में भी बिजली की आपूर्ति बाधित रही. देर रात करीब 11 बजे लाइन चालू हो सकी. महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में कई माह से बिजली की खराब आपूर्ति से उपभोक्ता लोग परेशान है. यहां बिना किसी सूचना के दस से बीस घंटे का पावर कट हो रहा है. बार बार फॉल्ट के बहाने बिजली सप्लाई बंद की जा रही है. सरकार के 24 घंटे बिजली देने की दावा कागजी बनकर रह गया है. ब्लैकआउट होने से 25 हजार उपभोक्ता प्रभावित- महाराजगंज सब डिवीजन के विभिन्न सब स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज सब डिवीजन के तक्कीपुर, फतेपुर, सिरसाव, रुकुन्दीपुर, चकरी, रसुलपुर, नंदा टोला गांव के 25 हजार उपभोक्ता के घर चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. काम हो रहे प्रभावित- बिजली के अभाव में उभोक्ताओं का विद्युत आधारित कारोबार साइबर कैफे, फोटो स्टेट, स्टूडियो, लेथ मशीन, कारखाना आदि के कामकाज प्रभावित हैं, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है. घरों में खाना पकाने, स्नान करने, कपड़ा व बर्तन धोने, बच्चों को होमवर्क करने जैसे कार्य भी बाधित हैं. सहायक विद्युत अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि वर्षा एवं वज्रपात के कारण इंसुलेटर पंचर कर जा रहा है. जिसे पता लगाने के लिए समय लग रहा है. पता लग जाने के बाद आधे घंटे के अंदर इंसुलेटर को बदल दिया जा रहा है. बताया कि कुछ जगह से ग्रामीण लोग भी विभाग को इंसुलेटर सहित अन्य तरह के खराबी के संबंध में सूचना दे रहे हैं. क्या कहते हैं अधिकारी- तेज आंधी-पानी के कारण बिजली ढांचे को कई जगह नुकसान हुआ. इससे आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है. उसको दुरुस्त कर लिया गया है. प्रभात सिंह, कार्यपालक अभियंता, महाराजगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel