भगवानपुर हाट. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल के समर्थन में सोमवार को भगवानपुर महाविद्यालय परिसर में जनसभा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संबोधित किया. अखिलेश यादव ने कहा कि जब बिहार बदलेगा, तब देश भी बदलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. बीजेपी का बंडल राज अब नहीं चलने वाला है.बिहार अब नई सरकार बनाने जा रहा है, और इस बार नौकरियां भी आने वाली हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, चुनावी दूल्हा जान गया है कि अब उसे कोई माला पहनाने वाला नहीं है, इसलिए वो दूसरों को माला पहना रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जब 17 महीने की सरकार में युवाओं को नौकरी देना शुरू किया, तो बीजेपी वालों ने साजिश रचकर उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा, हम उद्योगपतियों से जनता का पैसा वापस लेकर नौजवानों को रोजगार देंगे. संसाधनों की कमी नहीं है, बस नीयत साफ होनी चाहिए. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों और किसानों के बच्चों को नौकरी मिलने लगी तो बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर गांवों के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया.उन्होंने कहा, अबकी बार बिहार से बीजेपी का पलायन होगा. अखिलेश यादव ने यह भी घोषणा की कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो जीविका दीदियों को हर महीने 30 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि एक ओर वो लोग हैं जो संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, जबकि दूसरी ओर तेजस्वी यादव जैसे नेता हैं जो जातीय जनगणना और संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिला पार्षद सुशील कुमार डबल्यू ने कहा कि बिहार की जनता अब ठगने वालों के झांसे में नहीं आएगी.उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

