मैरवा. मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के मुड़ियारी गांव के समीप बुधवार की देर रात लगभग 8:40 बजे तेज रफ्तार में जा रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. यह हादसा सड़क पार करने के दौरान हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, योगेंद्र सिंह मैरवा धाम से अपने घर बाइक लौट रहे थे. मुख्य मार्ग क्रॉस करने के दौरान मैरवा से सीवान जा रही अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया. राहगीरों ने जब उन्हें सड़क किनारे गिरे देखा तो आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

