12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी और नीतीश के नेतृत्व बिहार का बढ़ा है सम्मान: मनोज तिवारी

महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में मंगलवार को महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व उतर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए का मतलब हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन पारसी है.यह बिहार की धरती लोक आस्था का महापर्व छठी माई का अपमान नहीं सहेगा.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में मंगलवार को महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व उतर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए का मतलब हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन पारसी है.यह बिहार की धरती लोक आस्था का महापर्व छठी माई का अपमान नहीं सहेगा. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में विकास इस बात का प्रमाण है कि बैंकाक के मिनिरल वॉटर में नहाने वाले बिहार के तालाब में नहा सकते है.उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समृद्ध बिहार के निर्माणकर्ता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के 6 नवम्बर को हेमनारायण साह को वोट देकर समृद्ध बिहार के निर्माण में अपना योगदान दे.भाजपा सांसद ने कहा है कि इस बार की जीत एनडीए की तय है.उन्होंने कहा यह जीत नीतीश, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा की है.यह जनता के विकास और विश्वास की जीत है उन्होंने कहा कि जनता विपक्षियों से पूछे कि आखिर उन्हें बिहार के विकास से दिक्कत क्यों है. मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं के खातों में सीधा लाभ पहुंचाया है और आने वाले पांच साल में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की गारंटी है.हर जिले में स्पोर्ट्स सेंटर और मेगा स्टील सेंटर खोलने की योजना भी तैयार है.वहीं, बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि पूर्व की लालू राबड़ी देवी की सरकार ने बिहार को लुटा है. बिहार की जनता जंगलराज की पुनरावृति नहीं चाहती है.उन्होने ने कहा कि वे जिस समाज से आते हैं और आज मंत्री हैं, वह केवल एनडीए की नीति और सुशासन की वजह से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में जब विपक्षी दलों की सरकार थी, तब बिहार लूट-घोटाले का प्रतीक बन गया था. लेकिन अब नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन में रहकर झोला ढोने से कोई नेता नहीं बन सकता, लेकिन एनडीए में मेहनत करने वाले हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है.सभा को सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास की रफ्तार देने के लिए एनडीए की सरकार बनना जरूरी है. उन्होंने महाराजगंज से एनडीए प्रत्याशी हेमनारायण साह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह ने कहा कि यह चुनाव बिहार की दशा को तय करेगा. सभा को जिला भाजपा के जिला प्रवक्ता मोहन कुमार पद्माकर, दिलीप सिंह, खोभरी सिंह, सतेंद्र ठाकुर, मुखिया आलोक सिंह, शशिभूषण सिंह, अवधेश पांडेय, सुजीत कुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया.मंच का संचालन हरिशंकर आशीष ने किया.जबकि अध्यक्षता भाजपा के नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel