10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सीवान के गृह रक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, कल निकाला जाएगा मशाल जुलूस

Bihar News: गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. ये लोग कल बुधवार को मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे.

Bihar News: गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है. सीवान और बगहा में गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सीवान में गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा पुरानी जेल कैंपस से द्वितीय चरण के आंदोलन के तहत थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया. गृह रक्षकों ने पहले दिन काफी संख्या में इकठ्ठा होकर कार्यालय से मार्च निकाला और जेपी चौक होते हुए जिला मुख्यालय के दक्षिणी गेट तक पहुंचकर नारेबाजी की. इसके बाद यह मार्च धरना में तब्दील हो गया. धरना कार्यक्रम के दौरान बिहार रक्षा वाहिनी के सचिव रमेश कुमार सिंह अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव द्वारा संबोधित किया गया.

गृह रक्षकों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो

अनिश्चितकालीन धरना पर जाने की चेतावनी

गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार से अन्य पुलिस बलों के समान ही गृह रक्षकों को सारी सुविधाएं देने की बात कही जा रही है. वहीं अन्य चीजों को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि जिस राज्य के रक्षक भूखा हो उस राज्य की हालत क्या होगी. इसी को लेकर पुरानी जेल कैंपस से मुख्य मार्ग जेपी चौक होते हुए 21 सूत्री मांगों के समर्थन में थाली और ताली बजाते हुए समाहरणालय गेट पर इकट्ठा होकर सभी गृह रक्षकों के साथ नारेबाजी की गई. इसके साथ ही बिहार सरकार को अवगत कराते हुए कहा कि हमारी मांगे सरकार पूरा नहीं करती है तो जिला के सभी गृह रक्षक अपना-अपना कार्य का बहिष्कार करते हुए राइफल गोली को पुलिस केंद्र को जमा कर देंगे और अनिश्चितकालीन के लिए धरना पर चले जाएंगे.

गृह रक्षकों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो

Also Read: Bihar News: बगहा में 30 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड का अनुमंडलीय अस्पताल, जानें किस कंपनी को मिली जिम्मेदारी

कल निकालेगा मशाल जुलूस

गृह रक्षकों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है और सरकार के द्वारा मांगे नहीं पूरी की जाती हैं, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 27 जनवरी को विरोध शुरू हुआ, द्वितीय चरण में आज 28 जनवरी को ताली बजाकर विरोध हुआ, वहीं तृतीय चरण में 29 को मसाल जुलूस निकाला जाएगा, इसके साथ ही 31 जनवरी को राज्य के अध्यक्ष व सचिवों की राष्ट्रीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़े स्तर पर विरोध का निर्णय लिया जाएगा और अनिश्चित कालीन प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन सरकार के द्वारा मांगे पूरी किए जाने तक जारी रहेगा. सीवन से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट

गृह रक्षकों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो

बगहा में गृह रक्षकों ने थाली पीटकर जताया विरोध

बगहा में गृह रक्षकों ने थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया. गृहरक्षकों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. गृह रक्षकों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एनएच 727 मुख्य पथ होकर थाली पीटकर अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया . गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गिरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे गृह रक्षकों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष थाली पीट कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही गृह रक्षकों ने रैली भी निकाली. संघ के जिला सचिव मोहन साह, हसनैन खां, अशोक कुमार शुक्ला आदि ने संबोधन के दौरान कहा कि मांगें पूरी होने तक गृह रक्षकों का आंदोलन चट्टानी एकता के साथ जारी रहेगा. घोषणा की गई कि बुधवार को मशाल जुलूस निकालकर गृहरक्षक अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखी की तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा. तारकेश्वर सिंह, बालेश्वर गिरी, रामप्रवेश यादव, प्रभु चौधरी, महेंद्र झा, रविकेश गिरी, प्रमोद पाठक सहित बड़ी संख्या में गृह रक्षा वाहिनी के जवान उपस्थित रहे. -बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट

बगहा में विरोध प्रदर्शन करते गृह रक्षकों का वीडियो
Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel