Bihar Accident News: बिहार के सीवान जिले में सोमवार की आधी रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास हुआ, जहां एक ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
तीनों युवक सीवान जिले के रहने वाले थे
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक सीवान जिले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी भोला साह, अली हुसैन और संजलपुर निवासी अरविंद कुमार गोंड के रूप में हुई है. ये सभी लोग पिकअप वैन से मुजफ्फरपुर से आम लादकर अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में अफराद मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज कि आवाज दूर तक गई
स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग नींद से जाग गए और घटनास्थल की ओर दौड़े. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद महाराजगंज थाना की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीड को हादसे का कारण माना जा रहा है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है. वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपित ट्रक चालक की गिरफ्तारी की बात कही है.
Also Read: रिलायंस छोड़ प्रशासन में चमके कुंदन कुमार! दो बार जीत चुके हैं पीएम अवॉर्ड, अब इस जिले के बने डीएम