20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सकों से मारपीट पर भासा ने जताया विरोध

सीवान सदर अस्पताल में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले की घटना को लेकर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. संघ ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र लिखकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है.

प्रतिनिधि,सीवान. सीवान सदर अस्पताल में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले की घटना को लेकर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. संघ ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र लिखकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है. भासा के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. के. के. मणि और महासचिव डॉ. रोहित कुमार ने पत्र में बताया कि 30 सितंबर 2025 को सीवान सदर अस्पताल में एक सड़क दुर्घटना के मरीज के आने के बाद कुछ लोगों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की.इस संबंध में चिकित्सकों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक किसी आरोपी पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. संघ ने आरोप लगाया है कि घटना में शामिल आरोपियों को बचाने के लिए एक जनप्रतिनिधि द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, जिसके कारण कार्रवाई में विलंब हो रहा है.भासा ने कहा कि यदि राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण अपराधियों को संरक्षण मिला तो यह राज्य की कानून व्यवस्था के लिए अत्यंत चिंताजनक होगा. संघ ने अपनी मांगों में नामजद आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, स्वतंत्र उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन, अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही है. साथ ही, पीड़ित चिकित्सकों को मुआवजा और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है. भासा ने स्पष्ट किया कि वह सीवान इकाई द्वारा घोषित विरोध और आंदोलन का समर्थन करता है.संघ ने कहा कि चिकित्सक समाज की सेवा में लगे हैं और उन पर हमला पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर हमला है.संघ ने सचिव से आग्रह किया कि मामले का संज्ञान लेकर दोषियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाए ताकि चिकित्सक भयमुक्त वातावरण में अपनी सेवाएं दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel