प्रतिनिधि,सीवान. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में 24 घंटे में दो भाई-बहनों की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है. मौत के कारणों को लेकर मृत बच्चों के मां की चुप्पी से पुलिस की भी बेचैनी बढ़ गयी है.उधर मृत बच्चों की दादी के तरफ से गुरुवार को पुलिस को मिले आवेदन के बाद कहानी एक नया मोड़ लेते नजर आ रही है. हालांकि पुलिस अभी घटना के तह तक पहुंचने के पहले कुछ भी कहने से कतरा रही है. मालूम हो कि रघुनाथपुर बाजार निवासी अंकुर कुमार गांगुली के पांच वर्षीय पुत्र अर्पण गांगुली और तीन वर्षीय पुत्री श्रेया गांगुली की चौबीस घंटे के अंदर मौत के बाद से घटना के कारणों को लेकर रहस्य बना हुआ है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आया कि दोनों बच्चे दूध पीने के बाद ही बीमार पड़े थे.पहले बच्ची की मौत हुई व दूसरे दिन बच्चा ने दम तोड़ दिया. बच्चे के माैत के बाद उसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया.ऐसे में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि दुध जहरीला होने से ही दोनों बच्चों की मौत हुयी होगी.हालांकि अर्पण गांगुली के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि हो पायेगी.अब तक की कार्रवाई में चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद बीमारी से मौत के संदेह को खारिज कर रही है. इधर यह भी कहा जा रहा है कि मृतक के परिवार में जहां से दूध आया, वहां से अन्य घरों में भी दूध ले जाया गया. हालांकि उन अन्य घरों में किसी के दूध पीने से बीमार पड़ने या कोई अनहोनी की बात सामने नहीं आयी है. ऐसे में यह संदेह गहरा रहा है कि उन बच्चों के दूध में ही किसी ने जहर मिला दिया. हालांकि बड़ी बात यह है कि आखिर उन बच्चों के अपने लोग उसकी जान क्यों लेंगे. दूसरी तरफ यह कहा जा रहा है कि बच्चों की दादी मौत के लिए अपनों पर ही संदेह जता रही है.उसने अपने आवेदन में किसे आरोपित किया है, इस सवाल को बताने से पुलिस कतरा रही है.इस मामले थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक बच्चों की दादी के आवेदन के आधार पर जांच किया जा रहा है.उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. मौत के कारणों को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ हो जाने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है