प्रतिनिधि,सीवान. सूबे के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति के परिसर में दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बने 39 बेड के प्रीफैब स्ट्रक्चर के पीकू वार्ड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बढ़ते हुए बिहार,विकसित होते हुए बिहार एवं समृद्ध होते हुए बिहार के मूल आधार स्वस्थ बिहार के निर्माण के लिए स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बना रहें हैं. पिछले दो दिनों में सीवान में साढ़े उन्नीस करोड़ की लागत से निर्मित सदर अस्पताल के पीकू वार्ड,दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 4 हेल्थ एंड वेलनेस का लोकार्पण किया गया है.उन्होंने कहा कि यह हमारा संकल्प है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को दूसरे राज्यों के स्वास्थ्य सेवाओं के बराबर खड़ा करें.उन्होंने कहा कि पीकू वार्ड चालू हो जाने के बाद सदर अस्पताल में अभी 205 बेड संचालित किए जा रहें है.इस साल के अंत तक 100 बेड का एमसीएच भी चालू हो जाएगा.इस प्रकार लोगों को इस साल के अंत तक 305 बेड की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि हीट वेव से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट है.सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है.ग्रामीण स्तर तक ओआरएस पाउडर एवं अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करा दी गई है. इस अवसर पर विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी,पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह,संजय पांडे,देवेंद्र गुप्ता,सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद,अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह,डॉ उमेश कुमार,डॉ कालिका कुमार सिंह एवं डीपीएम विशाल कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है