भगवानपुर हाट. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार विशाल ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी मतदान को भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन के तहत यह बैठक की गई. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लाइव वेबकास्टिंग व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी को संबंधित पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर क्षेत्र का भ्रमण करना होगा ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार का भय या दबाव का माहौल न बने. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 20 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, जिसमें प्रत्येक पंचायत के लिए एक सेक्टर पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है. बैठक में कृषि समन्वयक विकास कुमार, राकेश कुमार, पंचायत सचिव चंदन कुमार, बबलू कुमार, अफजल इकबाल, राजीव कुमार, विनय कुमार सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

