18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदर्श आचार संहिता को लेकर हटाये गये बैनर

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता बिहार में लागू हो गया है. इसके तहत जिला से लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर सोमवार की शाम चौक पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गये बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाया गया.

प्रतिनिधि, सीवान/बड़हरिया. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता बिहार में लागू हो गया है. इसके तहत जिला से लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर सोमवार की शाम चौक पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गये बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाया गया. सीवान शहर में नगर परिषद प्रशासन व जिला प्रशासन के निर्देश पर कर्मियों ने समाहरणालय परिसर से लगायत जेपी चौक सहित विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर व पोस्टर को हटाया गया. बड़हिरया प्रखंड मुख्यालय में को बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद व थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में बड़हरिया बाजार के थाना चौक सहित अन्य स्थानों से बैनर पोस्टर को हटाया गया. बीडीओ व सीओ ने बताया कि किसी भी सरकारी भवन, सार्वजनिक स्थल या सड़क किनारे किसी पार्टी या नेता का प्रचार सामग्री दिखाई देने पर उसे तत्काल हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक प्रचार से जुड़ी सभी सामग्रियों को तुरंत हटाना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि सोमवार से इसकी शुरुआत हो गई है. जल्द ही नगर पंचायत, बड़हरिया बाजार सहित सड़कों, बाजारों व चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर-बैनर हटा दिए जायेंगे. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अपने पोस्टर-बैनर हटा लें. पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी हाल में आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel