20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी भवनों से 72 धंटे के भीतर हटेंगे बैनर-पोस्टर

मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने प्रखंड के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के बाजारों, चौक-चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों से राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई की. इसके तहत अंचलाधिकारी सरफराज अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने विभिन्न चौक-चौराहों पर सक्रिय रूप से प्रचार सामग्रियों को हटाया.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने प्रखंड के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के बाजारों, चौक-चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों से राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई की. इसके तहत अंचलाधिकारी सरफराज अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने विभिन्न चौक-चौराहों पर सक्रिय रूप से प्रचार सामग्रियों को हटाया. सीओ ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है. उन्होंने बताया कि समय सीमा के भीतर स्वत: बैनर-पोस्टर हटा लें. सरकारी कार्यालयों के अंदर व आसपास से बैनर-पोस्टर हटाने के लिए 24 घंटे का समय तय किया गया है.वहीं सार्वजनिक स्थानों पर लगी राजनीतिक प्रचार सामग्री को 48 घंटे के भीतर हटाना अनिवार्य है.जबकि निजी संपत्तियों पर लगे बैनर-पोस्टर के लिए 72 घंटे की समय-सीमा निर्धारित की गई है. इन समय-सीमाओं का सख्ती से पालन किया जायेगा. इस दौरान सीओ सरफराज अहमद के नेतृत्व में टीम ने परमा मोड़,छांड़ी बाजार, सिकंदरपुर, विश्वंभरपुर, हरिहरपुर लालगढ़, बसीलपुर, फखरुद्दीनपुर आदि बाजारों व चौक-चौराहों से बैनर पोस्टर हटाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel