भगवानपुर हाट. विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिलेभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके साथ ही भगवानपुर हाट प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है. मंगलवार से ही क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, दीवारों, सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक बैनर, पोस्टर और झंडों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीओ धीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने प्रखंड के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि इस काम में राजस्व कर्मचारी, चौकीदार और पंचायत सचिवों को लगाया गया है. सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में लगाए गए सभी राजनीतिक बैनर और पोस्टर को 72 घंटे के भीतर पूरी तरह हटाना अनिवार्य है.सीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी सार्वजनिक स्थल या सरकारी भवन पर किसी राजनीतिक दल, प्रत्याशी या नेता का प्रचार-प्रसार सामग्री लगाना चुनाव नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों को भी इस बात की जानकारी दी जा रही है कि आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार का राजनीतिक प्रचार या सभा बिना अनुमति के नहीं की जा सकती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

