प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र के सुरुहुरीडीह निवासी लालू साह के बंद मकान में शनिवार की रात चोरों ने 10 हजार नकद सहित लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी लालू साह बाहर नौकरी करते हैं. लालू साह की पत्नी और पुत्री अपने रिश्तेदारी में शोक संवेदना व्यक्त करने गयी थी. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने सुबह घर का ताला टूटा देख गृहस्वामी की पत्नी को सूचना दी. चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़कर करीब 10 हजार नकद रुपये और चार तोला सोने-चांदी के गहने साथ में कपड़े आदि की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि अगले महीने घर में शादी थी. जिसको लेकर तैयारियां चल रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्त न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. लोगों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सके. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, फिर भी पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है