सिसवन. प्रखंड क्षेत्र में बह रही सरयू नदी में पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष जलस्तर काफी ज्यादा है. इस वजह से व्रतियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसलिए प्रशासनिक स्तर पर चौकसी बरती जा रही है. प्रशासन द्वारा सिसवन में शिवाला घाट को छोड़कर अन्य सभी घाटों को खतरनाक होने के कारण वहां पर अर्घ देने पर रोक लगा दी गयी है. जिसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सीओ पंकज कुमार ने बताया कि सभी लोगों से अपील की जा रहा है कि छठ पूजा के दिन केवल शिवाला घाटों पर हीं पहुंचे अन्य घाटों पर नहीं नहीं पहुंचे. सीओ ने बताया कि प्रतिबंधित घाटों की निगरानी के लिए सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं नदी में नाव के साथ गोताखोरों की भी व्यवस्था रहेगी. इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से प्रतिबंधित घाटों पर अर्घ नहीं देने के लिए जागरूक करने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

