10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीसी की बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर उठे सवाल

बड़हरिया.प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई. बैठक का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने किया. बैठक के शुरू होते ही पंचायत समिति सदस्यों ने सीएचसी में स्थायी हेल्थ मैनेजर नहीं होने का मुद्दा उठाया.

संवाददाता, बड़हरिया.प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई. बैठक का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने किया. बैठक के शुरू होते ही पंचायत समिति सदस्यों ने सीएचसी में स्थायी हेल्थ मैनेजर नहीं होने का मुद्दा उठाया. बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी, समीउल्लाह अंसारी छोटे व फहीम अहमद पप्पू ने कहा कि 30 पंचायतों वाले प्रखंड में महज तीन दिन रहने से काम प्रभावित होना स्वाभाविक है.फहीम अहमद पप्पू ने सरकारी हॉस्पिटल में कॉटन-बैंडेज नहीं होने व बाहरी तत्वों द्वारा झोला में दवा लेकर हॉस्पिटल कैंपस में बेचने का मामला उठाया. समीउल्लाह अंसारी ने इंज्यूरी लिखने व देने में धांधली का मामला उठाया. जुनैद रिजवी ने पंचायतवार शेड्यूल बनाकर मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए दवाओं के छिड़काव की मांग की.थानाध्यक्ष ने भी इंज्यूरी में परेशानी का मुद्दा उठाया. जुनैद रिजवी ने कृषि योजनाओं का लाभ आम किसानों को नहीं मिलने की बात कही व मांग की कि योजनाओं के चयन में पंचायत प्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाय. मुखिया कमलेश सिंह ने नीलगाय व वनसूअर का मुद्दा उठाया तो मुखिया कौलेश्वर महतो ने महंगे दामों पर खाद की बिक्री का मुद्दा उठाया. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में धांधली व लूट-खसोट का मुद्दा भी सदन में छाया रहा है. शिक्षा समिति की अभी तक बैठक नहीं होने पर अफसोस व रोष जाहिर करते हुए जुनैद रिजवी ने शिक्षा समिति की बैठक कराने की मांग की. बैठक में उपप्रमुख वकील अहमद, बीडीओ संदीप कुमार, थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा, बीसीओ जुबैर अहमद, बीएमडब्ल्यू नवेंदु मिश्र, एलइओ मुरारी सिंह, बीएओ मनोज कुमार, जेएसएस अजय कुमार,बीपीएम अजीत सिन्हा,मनरेगा पीओ राजेश सिंह, मुखिया नंदजी सिंह, सबील अहमद,राजीव कुमार, फसीहुज्जमा, मिथुन कुमार, राम इकबाल साह,आलमगीर, बीडीसी सदस्य मकसूद आलम,अनिल सिंह, नवनीत सिंह, असलाउद्दीन सहित सभी पंचायतों के बीडीसी सदस्य व मुखिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें