31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों का डटकर ग्रामीणों ने किया मुकाबला

मंगलवार को थाना क्षेत्र के सोंधानी मार्ग पर भगवानपुर गांव में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना के दौरान ग्रामीणों के प्रतिरोध की चर्चा हर किसी के जुबान पर है.हथियारों से लैश होकर आठ की संख्या में आये बदमाशों का ग्रामीणों ने डट कर मुकाबला किया. लूटे गये आभूषण से भरे बोरा को लेकर जाते देख बदमाशों पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. ग्रामीणाें से घिरता देख बदमाश मौके पर ही आभूषण से भरा बोरा छोड़कर भागने को मजबूर हुए.इस दौरान दो सौ ग्राम से अधिक का सोने का आभूषण्र लेकर भागने में सफल रहे.

प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. मंगलवार को थाना क्षेत्र के सोंधानी मार्ग पर भगवानपुर गांव में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना के दौरान ग्रामीणों के प्रतिरोध की चर्चा हर किसी के जुबान पर है.हथियारों से लैश होकर आठ की संख्या में आये बदमाशों का ग्रामीणों ने डट कर मुकाबला किया. लूटे गये आभूषण से भरे बोरा को लेकर जाते देख बदमाशों पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. ग्रामीणाें से घिरता देख बदमाश मौके पर ही आभूषण से भरा बोरा छोड़कर भागने को मजबूर हुए.इस दौरान दो सौ ग्राम से अधिक का सोने का आभूषण्र लेकर भागने में सफल रहे. भगवानपुर गांव में अपने मकान में ही अच्छेलाल साह आभूषण की दुकान चलाते हैं.अपराह्न ढाई बजे वे दुकान पर बैठे थे,इस बीच तीन बाइक पर सवार होकर आये आठ बदमाशों से एक ने दुकानदार के कनपट्टी पर पिस्टल तान दिया.दुकान पर बैठे जिनेदपुर निवासी अमित कुमार के प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने पिटायी कर दी. अन्य बदमाश हथियार के बल पर बदमाशों ने चोकर की एक बोरी में सभी आभूषण को रखना शुरू कर दिया.उधर वारदात की खबर ग्रामीणों को भी लग गयी.ऐसे में ग्रामीणों से घिरता देख बदमाश आभूषण से भरा बोरा मौके पर छोड़कर हवाई फायरिंग करते हुए सोंधानी की तरफ फरार हो गये.इस दौरान ही सोने के आभूषण से भरी पोटली लेकर भागने में बदमाश सफल रहे.दुकानदार अच्छेलाल के मुताबिक लूटे गये दो सौ ग्राम सोने का आभूषण तकरीबन 16 लाख की थी. सीसीटीवी में कैद है वारदात की तस्वीर लूट की पूरी घटना आभूषण दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद होने की बात कही जा रही है.हालांकि अभी पुलिस फुटेज को जारी नहीं की है.एफएसएल टीम को छानबीन के लिये सूचना दी गयी है.उधर दुकानदार व ग्रामीणों के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार संदिग्धों के तलाश के लिये पुलिस जुट गयी है.सीसीटीवी में कैद तस्वीर में बदमाश मुंह बांधे हुए नजर आ रहे हैं. जान जोखिम में डाल ग्रामीणों ने किया बदमाशों का प्रतिरोध हथियारों से लैश होकर आये बदमाशों का ग्रामीणों के प्रतिरोध के चलते लूट की और बड़ी घटना होने से बच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बोरा में आभूषण रखकर बरामदे के रास्ते बाहर निकल रहे थे.वजन अधिक हो जाने के कारण बोरे को घसीटते हुए सड़क की तरफ ले जाने लगे.यह देख ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.दुकानदार के घर के सामने की इंदू देवी ने एक बदमाश के बाइक की हैंडिल तक पकड़ ली. एफएसएल टीम करेगी जांच घटना के बाद से मौके पर अन्य किसी के आवाजाही पर रोक लगाते हुए जांच के लिये एफएसएल टीम को सूचना दी गयी है.थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी में नकाबपोश बदमाशों की तस्वीर कैद है.उसके आधार पर छानबीन की जा रही है. लूटे गये आभूषण का आकलन किया जा रहा है. घायल अमित कुमार का इलाज कराया गया.साथ ही छानबीन के लिहाज से अमित की मोबाइल पुलिस कब्जे में ले ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें