संवाददाता, सीवान. जीरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल गांव में बने बालिका गृह से बुधवार की रात 13 किशोरियां फरार हो गयी हैं. ऊंची चहारदीवारी के साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद रात के अंधेरे में किशोरियों के फरार होने की घटना के बाद पुलिस व प्रशासनिक जांच शुरू हो गयी है. फरार किशोरियों में अधिकांश जिले के अलावा गोपालगंज व सारण की है. घटना 19 मार्च के मध्य रात तकरीबन एक बजे की बतायी जा रही है. इस बीच अब तक दो किशोरियों के बरामद होने की बात सामने आ रही है. हालांकि पूरे मामले पर प्रशासनिक अमला कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भैंसाखाल में बालक व बालिका गृह संचालित है.जहां विभिन्न मामलों में बरामद नाबालिग लड़कियों को रखा गया है.प्रशासन का कहना है कि इन्हीं में से 13 किशोरियां यहां तैनात कर्मियों व सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर फरार हो गयी.इसकी सूचना दूसरे दिन वार्डन रिंकु झा ने जीरादेई थाने को देने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी दी.इसके बाद से पुलिस ने छानबीन शुरू की.फरार किशोरियों में अधिकांश ऑर्केष्ट्रा काम करनेवाली नर्तकियों के अलावा ऐसी नाबालिग हैं जो शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर पूर्व में भगायी गयी थी.इन किशोरियों के घरों तक पुलिस टीम भेजी जा रही है. पूरे मामले की जांच डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सदर एसडीओ सुनील कुमार को सौंपी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है