प्रतिनिधि,दरौंदा. दरौंदा थाने के एएसआइ अनिरूद्ध कुमार की गला काटकर नृशंस हत्या की घटना ने पुलिस महकमे के होश उड़ा दिये.सिरसांव नवका टोला के समीप अरहर के खेत से गुरुवार की तड़के बरामद शव को देख दरिंदों की मंसूबे साफ नजर आ जा रहे हैं.तस्वीर यह बयां कर रही है कि हत्यारों ने पहले लोहे के राड से हमला कर बांह तोड़ा व इसके बाद धारदार हथियार से गला रेत दिया. यह बात सामने आयी है कि खेत से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक मंदिर पर बुधवार की देर रात एएसआइ अनिरूद्ध की बाइक दिखी थी,जिसके चंद घंटे बाद ही शव मिला.ऐसे में वारदात की पूरी कहानी मंदिर व खेत के बीच ही सिमटी रही है. मृतक एसआइ अनिरुद्ध कुमार (48 वर्ष) मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के कुनवार गांव के निवासी थे. वे पिछले कुछ वर्षों से दरौंदा थाने में पदस्थापित थे. बुधवार की देर रात उनकी बाइक (बीआर-32 एएफ-7160) सिससांव नया टोला गांव के मंदिर के समीप सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली. ग्रामीणों को यह बात अजीब लगी, लेकिन सनसनी तब फैली जब गुरुवार सुबह शौच करने गई कुछ महिलाओं ने खेत में क्षत-विक्षत शव देखा.शव की पहचान होते ही इलाके में भय का माहौल पसर गया. बताया जाता है कि अनिरुद्ध 26 अक्टूबर को छठ पूजा मनाने अपने घर गए थे और 29 अक्टूबर को वापस ड्यूटी पर लौटे थे. उन्हें विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सिसवन क्षेत्र में एसएसटी वाहन जांच दल में तैनात किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि बुधवार की रात उजाय जाने के दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया हो.घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. परिजन सीवान पहुंचे तो उनके चीख पुकार से कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था.स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. एएसआइ की बुला कर हत्या की आशंका जिस तरह की वारदात की गई है इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एएसआइ की बुलाकर किसी के द्वारा हत्या कर दी गई है. जिस स्थान पर हत्या की गई है. वहां से 50 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे बाइक लगी मिली है. एएसआई अनिरुद्ध कुमार बाइक लगा कर अरहर की खेत में गए है. वहां पहले से घात लगाकर अपराधी थे. उनके पहुंचने पर पहले रड से हमला किया गया है. जिसमें उनके हाथ टूटा है. उसके बाद पकड़ कर जूता के दोनों फीता से पैर बांधा गया है, जो घटना स्थल से मिली. घटना स्थल से चप्पल, काला गमछा, चश्मा मिला जो कुछ कुछ दूरी पर था. फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. टीम के द्वारा शव मिले स्थान को चारों तरफ से घेरा गया. इसके बाद जो जो समान मिले उसको टीम अपने साथ ले कर चली गई. उनके द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया पहले मारपीट की गई है. उसके बाद घटना का अंजाम दिया गया है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी म्यूजिकल ग्रुप की एक डांसर से थी करीबी पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.अभी हत्या के पीछे निजी विवाद की बात सामने आ रही है.हालांकि उन्होंने प्रेम प्रसंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है.एक बात यह सामने आ रही है कि एएसआइ का उजाय गांव स्थित म्यूजिकल ग्रुप के एक डांसर से बेहद करीब का रिश्ता था.दोनों अक्सर मिलते रहते थे.ऐसे में हत्या के पीछे पूरी कहानी इसी के इर्द गिर्द घुमती नजर आ रही है. मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाली जा रही है, जिससे हत्या के पीछे के कारणों व शामिल लोगों के बारे में ठोस जानकारी मिल सके.एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच कर आवश्यक नमूने एकत्र किये है. वर्ष 2004 में एक दारोगा की हुई थी हत्या यह पहली बार नहीं है जब दरौंदा क्षेत्र में पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया गया हो. वर्ष 2004 में दरौंदा थानाध्यक्ष गणेश यादव की भी पचरुखी थाना क्षेत्र के अरजल बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

