18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापक से शोकॉज

जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने नौतन के उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक से शो कॉज किया है. विद्यालय निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में यह शो कॉज किया गया है. इसके लिए विभागीय स्तर पर पत्र निकल गया है.

सीवान. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने नौतन के उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक से शो कॉज किया है. विद्यालय निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में यह शो कॉज किया गया है. इसके लिए विभागीय स्तर पर पत्र निकल गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रेषित किए गए पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिखा है कि सात अक्टूबर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नौतन के द्वारा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, नौतन का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में घोर अनियमितताएं पाई गईं. विद्यालय में पदस्थापित 22 शिक्षकों में से निरीक्षण के समय 14 शिक्षक उपस्थित पाए गए परंतु किसी भी शिक्षक के द्वारा शिक्षक उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी क्योंकि विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति पंजी ही नहीं थी. डीईओ ने लिखा है कि उपस्थिति पंजी विद्यालय में नहीं रखना विभागीय आदेश के विपरीत है, ऐसा क्यों किया गया है? पत्र में आगे डीइओ ने पूछा है कि 22 शिक्षकों में से आठ शिक्षक कृष्ण मुरारी तिवारी, पवन पांडेय, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, जयप्रकाश साह, पंचानंद कुशवाहा, कमर तौहिद अंसारी, उमेश चंद्र प्रसाद तथा अशोक कुमार सिंह बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए. सभी शिक्षकों से उनकी इस प्रकार की अनुपस्थिति के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा गया है. निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि विद्यालय में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन नहीं दी जा रही है. लेसन-प्लान का भी अभाव पाया गया. विद्यालय में वर्ग कक्ष संचालित होने पर भी बच्चे बाहर घूमते हुए पाए गए. निरीक्षण के दरम्यान यह भी पाया गया कि प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के द्वारा बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाता है और न ही उसका मूल्यांकन किया जा रहा है. डीईओ ने पूछा है कि ऐसा क्यों हो रहा है? निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि शिक्षकों की संख्या पर्याप्त होने के बावजूद शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, नौतन अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर रहा है. डीईओ ने पत्र में यह भी कहा है कि नौतन हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मौखिक आदेश पर भी अमल नहीं किया जाता है. पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय की विधि व्यवस्था को चरमरा दिया गया है और कार्यरत शिक्षकों पर भी प्रधानाध्यापक का नियंत्रण नहीं है. डीईओ ने पूछा है कि ऐसा क्यों है? स्पष्टीकरण दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें