सीवान. सोमवार को खेल भवन के परिसर में मशाल प्रतियोगिता में कबड्डी का आयोजन किया गया.वही राजेंद्र स्टेडियम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जबकि रेनुआ गांव अवस्थित शुगर मिल के कैंपस में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.डीएसओ उपेंद्र कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चार दिनों तक करना है. साइकिलिंग में बालक वर्ग में बीरबल कुमार प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय, लक्ष्मण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. साइकिलिंग में बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी दुबे प्रथम स्थान ,प्रीति कुमारी द्वितीय तथा मनीषा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर बालक वर्ग में रवि कुमार ने प्रथम , इकबाल हुसैन ने द्वितीय तथा सुमित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मनीषा कुमारी, नंदनी कुमारी द्वितीय ,स्नेहा कुमारी तृतीय प्राप्त किया.वॉलीबॉल का फाइनल मैच दरौली बनाम रघुनाथपुर के बीच खेला गया. बालक वर्ग में फुटबॉल मैच हुसैनगंज और दरौली के बीच खेला गया. जिसमें हुसैनगंज की टीम तीन अंको से विजेता बनी. कबड्डी के सेमीफाइनल बालक वर्ग में जीरादेई और बसंतपुर के बीच खेला गया. जिसमें जीरादेई की टीम एक तरफा मैच में भारी अंतर से 26 पॉइंट से जीत दर्ज की. वही दूसरे सेमीफाइनल के मैच में बालक वर्ग में दरौली और आंदर के बीच खेला गया.जिसमें आंदर की टीम 12 अंकों से विजेता बनी.बालिका वर्ग के सेमीफाइनल जीरादेई और बसंतपुर के बीच खेला गया. जिसमें जीरादेई की टीम चार अंको से विजेता बनी. बालिका वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल के मैच में आंदर और दरौली के बीच खेला गया .जिसमें दरौली की टीम 12 अंकों से पराजित हुई.मौके पर मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद असलम, संजय कुमार दुबे, विजय प्रताप सिंह, अरविंद शंकर, बृजेश कुमार, बाल्मीकि कुमार ओझा, शिवेंद्र कुमार, अजय कुमार , सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार रवि गुप्ता हरिकांत कुमार, राम ख्याल सिंह, अंकित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

