सीवान. भारी वर्षा के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, ओरिजिनेशन और निरस्तीकरण किया है. भागलपुर से 04, 11 एवं 18 सितंबर को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस अब जम्मूतवी के बजाय अंबाला कैंट तक चलेगी और अंबाला कैंट से जम्मूतवी तक निरस्त रहेगी. वहीं, जम्मूतवी से 02, 09, 16 एवं 30 सितंबर को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस भी जम्मूतवी से अंबाला कैंट तक निरस्त रहेगी. जम्मूतवी से 06, 13 एवं 20 सितंबर को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस अंबाला कैंट से चलेगी और जम्मूतवी से अंबाला कैंट के बीच निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 08, 15 एवं 29 सितंबर को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी अंबाला कैंट तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

