10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी प्रत्याशी लगा रहे जोर पर मतदाता खामोश

दरौली विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रभात खबर अखबार के स्थानीय संवाददाता वे ग्राउंड जीरो पर सर्वे किया. जिनमें महिलाओं ने उनका विधायक कैसा हो ? इसके लिए क्या मापदंड है ? विधानसभा चुनाव में विधायक से क्या अपेक्षाएं हैं ? सहित अन्य मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखी.

चंद्र प्रकाश दुबे, गुठनी. दरौली विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रभात खबर अखबार के स्थानीय संवाददाता वे ग्राउंड जीरो पर सर्वे किया. जिनमें महिलाओं ने उनका विधायक कैसा हो ? इसके लिए क्या मापदंड है ? विधानसभा चुनाव में विधायक से क्या अपेक्षाएं हैं ? सहित अन्य मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखी. ग्राउंड जीरो के सर्वे में महिलाओं में अपने जनप्रतिनिधि चुनने एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने को लेकर खास दिलचस्पी देखी गई. महिलाओं ने खुल कर अपनी बातें रखते हुए हर लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहने वाले को अपना वोट देने की बात कही. महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले, छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके एवं बढ़ते महंगाई और मजदूरों का पलायन को रोका जा सके. इसके अलावा महिलाओं ने स्थानीय मुद्दे जैसे तटबंध इलाकों में कटाव रोकने, शहर की जलजमाव, टूटी सड़कें, बिजली आदि को भी दुरुस्त कराने की बात कही. ग्राउंड जीरो के सर्वे में महिलाओं ने कहा कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल निर्माण को बढ़ावा देने वाला विधायक होना चाहिए. शहर में टूटे नाली, असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर पुलिस की सक्रियता, स्वरोजगार आदि समस्या का समाधान करने वाला विधायक को ही मतदान करने की बात कही. महिलाओं ने कहा कि अक्सर परिवार के पुरुष वर्ग के लोग मजदूरी के लिए दूसरे राज्य पलायन कर जाते है. हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए जो पलायन को रोक सके. स्थानीय स्तर पर लघु उद्योग के माध्यम से लोगों को रोजगार मुहैया करा सके. ताकि रोजगार के लिए पुरुष वर्ग के लोगों को पलायन न करना पड़े. 306118 वोटर करेंगे प्रत्याशियों का फैसला- दरौली विधानसभा में पड़ने वाले तीन ब्लाक गुठनी, दरौली व आंदर के मतदाता 375 बूथ पर मतदान करेंगे. इनमें गुठनी ब्लॉक में 120, दरौली ब्लॉक में 155 और आंदर में 100 बूथ बनाए गये हैं. इनमें 3 लाख 6 हजार 118 वोटर शामिल है. दरौली बीडीओ शिखा दीप्ति ने बताया कि दरौली बूथों का भौतिक सत्यापन कर दिया गया है, और इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेज दी गई है. जबकि गुठनी बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है. दरौली विधान सभा में ग्रामीणों की राय इस बार हम ऐसे विधायक को चुनेंगे जो महिला सशक्तिकरण को मजबूत करे. इसके अलावे स्वास्थ्य सुविधा आदि जैसे मूलभूत समस्या का बेहतर समाधान कर सके. सोनल देवी, गृहणी महिला सशक्तिकरण, रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला हमारा विधायक होगा. हम ऐसे विधायक को चुनेंगे जो जीतने के बाद भी हर सुख दुख में जनता के साथ रहे. संध्या देवी, गृहणी हमारा विधायक ऐसा हो जो पलायन को रोक सके. स्थानीय स्तर पर लघु उद्योग के माध्यम से युवाओं को रोजगार दे. परिवार के पुरुष वर्ग के लोग दूसरे प्रदेश में मजदूरी के लिए पलायन कर जाते है. वंदना देवी, गृहणी हमारा मत ऐसे विधायक को जाएगा जो आमजनों के दुःख- सुख में साथ खड़ा रहे. चुनावी वादा करके जनता को भूल न जाये. स्थानीय समस्याओं को मजबूती के साथ विधानसभा में रख सके. जूही देवी, गृहणी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel