प्रतिनिधि,सीवान. मंगलवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अनुदानित शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.इस दौरान शिक्षकों में सम्बद्धता विनियमावली की प्रति को जलाया.संघ के जिला संयोजक पारस नाथ प्रसाद ने बताया कि सम्बद्धता विनियमावली 2011 अनुदानित विद्यालयों व शिक्षकों के लिए घातक है.सूबे में 715 माध्यमिक विद्यालय को अधिनियम 1981 की धारा 19 के तहत स्थापना अनुमति एवं प्रवीकृति प्राप्त है. राज्य सरकार द्वारा 2008 में वित्तरहित शिक्षा निति समाप्त कर शिक्षको को अनुदान देने का प्रावधान किया गया.साथ ही इसमें अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नियमावली 1952 में स्पष्ट प्रावधान है कि इन विद्यालयों पर सम्बद्धता विनियमावली 2011 लागू नहीं होगा.क्योंकि संबद्धता विनियमावली 2011 में केवल परीक्षा के लिए विद्यालयों को संबद्धता प्रदान किया जाता है. इसमें विद्यालय शिक्षक व छात्रों को सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता देने का प्रावधान नहीं है.मौके पर शिक्षक नेता जयराम यादव, कल्याण यादव,विजय सिंह,जगनारायण सिंह,अरविंद कुमार सिंह,बैजनाथ पांडे,नवीन कुमार राय,जितेंद्र सिंह,यशवंत सिंह,श्यामसुंदर राम,अजित कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है