17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान के बाद अब परिणाम का इंतजार

जिले में मतदान समाप्त हो गया है. उम्मीदवारों में आमने-सामने का मुकाबला हुआ है. प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी.

प्रतिनिधि,सीवान.जिले में मतदान समाप्त हो गया है. उम्मीदवारों में आमने-सामने का मुकाबला हुआ है. प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. शुक्रवार को दिनभर शहर से लेकर गांव तक के चौक – चौराहा पर चुनावी चर्चाएं होती रही. प्रत्याशियों के समर्थक जीत हार के दावे करते नजर आए. जिले के 76 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दिया है .14 नवम्बर को इनकी किस्मत का फैसला होगा . मतदान के बाद अब चौक – चौराहों पर हार जीत की चर्चा जोरशोर से चल रही है . लोग अपनी अपनी पसंद नापसंद के अनुसार ही प्रत्याशियों की जीत या हार का दावा कर रहे हैं .यही नहीं कुछ लोग मिठाई खिलाने से लेकर नकद लेनदेन का बाजी भी लगा रहे हैं तो कई भोज और श्री राम मंदिर अयोध्या घूमने की बात कर रहे हैं . शुक्रवार की सुबह गोपालगंज मोड़ स्थित चाय दुकान पर 5-7 लोग बैठकर आपस में चर्चा कर रहे थे .चर्चा मुख्य रूप से दो लोग के बीच में चल रहा था .अन्य लोग चर्चा पर चाय की चुस्की ले रहे थे .एक पक्ष एनडीए के उम्मीदवार की जीत का दावा कर रहा था .दूसरा पक्ष महागठबंधन उम्मीदवार की जीत होने कयास लगा रहा था.कचहरी स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान पर मुकेश कुमार ने चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि अरे भैया , चाहे जो हो सीवान एनडीए का आना तय है .मिठाई खाने के लिए तैयार रहिएगा . परिणाम आने के बाद भोज होगा .तभी रंजीत नाम युवक बोला , जब इतना भरोसा है तो अभिए काहे ना खिला दो भाई .मुकेश कहते हैं- जीतला के बाद मिठाई खिलावे के अलग मजा है न .इतने में दुकानदार ने बड़े सहज भाव से कहते हैं एतना काहे उछल रहे हो इस बार भी पटना में एनडीए के सरकार ही बनेगी और नीतीश कुमार ही बिहार का मुख्यमंत्री होंगे.नही तो बाजी लगा लो. उसी समय एक बुजुर्ग दुकान में आकर पूछते हैं कि दूध है क्या . जिस पर चुस्की लेते हुए दुकानदार ने कहा कि अब तो तोहरे सरकार आ रहा है. मतदान के बाद वोटिंग के रुझान पर माथापचच्ी की जा रही है . पोलिंग एजेंट से बूथवार आंकड़ा एकत्र किया गया. पंचायतवार आये आंकड़ों के आधार पर जातीय समीकरण का जोड़ – घटाव किया जा रहा है. 14 नवम्बर को वोटों की गिनती की जायेगी लेकिन वोट प्रतिशत के समीकरण में प्रत्याशी व उनके खास समर्थक उलझे हुए हैं . एनडीए समेत अन्य प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में शुक्रवार को मतदान संपन्न होने के बाद से ही सरगर्मी तेज हो गयी . पहले प्रचार अभियान और जनसंपर्क पर जोर दिया जा रहा था . लेकिन अब वोटिंग के बाद संभावित परिणाम पर चर्चा हो रही है. सरकारी दफ्तरों में नही दिखे कर्मी मतदान खत्म होने के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रौनक नही लौटी है . समाहरणालय से लेकर प्रखंडों के कार्यालयों में पदधिकारी नही दिखे. कामकाज का दौर पहले की तरह शुरू नही हो पाया है . पिछले एक माह से अधिक दिनों से चुनावी व्यस्तता में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लगे है. मतदान के बाद लोग अगले दिन अपने अपने कार्यो को लेकर दफ्तर पहुंचे लेकिन अधिकारियों के नही रहने के कारण वापस लौट गए. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel