गुठनी. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित मछली हट्टा के समीप मंगलवार की दोपहर आपसी विवाद के दौरान एक युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. पीड़ित उस समय अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी उस पर तेजाब फेंक दिया गया. पीड़ित युवक नगर पंचायत निवासी अरमान हाशमी (20 वर्ष) है. घटना के बाद उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और उसे गंभीर हालत में परिजनों ने तुरंत सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, परिजन बेहतर इलाज के लिए युवक को गोरखपुर निजी अस्पताल लेकर चले गये. घटना के बाद जहां पूरे नगर पंचायत में हड़कंप मच गया, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआइ रौशन कुमार, एएसआइ रंजीत कुमार ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ कर रही है. घटना स्थल से पुलिस तेजाब की बूंदे और आसपास के जगहों पर नमूना इकट्ठा कर रही है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि घटना के कारणों का सही ढंग से पता नहीं चल पा रहा है. पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर शनिवार को कहासुनी हुई थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा अन्य शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. इस जघन्य वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने एहतियातन बाजार क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है, ताकि किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

