सीवान . रेलवे स्टेशन सीवान जंक्शन पर यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान की चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट सिवान सुभाष चंद्र यादव के निर्देश पर मंगलवार को की गई. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव के मुताबिक निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 3 के पूर्वी छोर पर एक युवक यात्री दरभंगा जिले के ऋषि रंजन का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. इसी दौरान टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दौड़कर दबोच लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है, जो गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण हथुआ निवासी मुन्ना जायसवाल का पुत्र है. आरोपी के पास से चोरी किया गया रेडमी नोट 75 मोबाइल बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह छपरा–सीवान–गोरखपुर रेलखंड के स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान की चोरी करता था. अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी में उनि अशोक कुमार सिंह, सउनि आनंद मोहन सिंह, राम कुमार यादव, बब्लू कुमार यादव, विजय यादव एवं नागेंद्र यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

