सीवान. नीति आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र परिसर में आकांक्षा हाट का आयोजन 11 अगस्त से 14 अगस्त तक करने का निर्देश दिया है. शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में आकांक्षा हाट के आयोजन से संबंधित तैयारियों के निमित्त समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल के जरिए विभाग से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा तीन स्टाॅल, उद्योग विभाग के द्वारा चार स्टाल, कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा तीन स्टाल, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक स्टाल, जीविका के द्वारा चार स्टाल एवं सुधा के द्वारा एक स्टाल लगाने को निर्देशित किया. साथ हीं सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक प्रधान को अपने स्तर से अपने-अपने विभाग से संबंधित उत्पादों, कौशल विकास एवं पेंटिंग आदि से संबंधित व्यक्तियों, संस्थाओं को चयनित कर आकांक्षा हाट में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया.
स्थानीय कारीगरों को पहचान दिलाना मकसद
डीएम ने बताया कि आकांक्षा हाट कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, पेंटिंग, जीविका समूह द्वारा तैयार उत्पादों इत्यादि से संबंधित स्टाल लगाया जाएगा. इसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को पहचान कर अवसर एवं प्रोत्साहन देना है. सर्वश्रेष्ठ स्टाल को प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को डीआरसीसी परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने को निर्देशित किया. सिविल सर्जन कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकीय दल के साथ एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे. जिला अग्निशमन पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड वाहन तथा कर्मियों के प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

