सीवान. जामो बाजार थाना क्षेत्र कर बरहोगा कोठी दुबे टोला गांव में बुधवार की रात लगभग साढ़े सात बजे आपसी विवाद को लेकर हमलावरों ने चाकू मारकर एक युवक को जख्मी कर दिया. घायल युवक अरविंद कुमार राम बरहोगा कोठी दुबे टोला गांव निवासी साकीचंद राम का पुत्र है. घायल को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. अरविंद ने बताया कि वह अपने घर की छत पर पढ़ाई कर रहा था, तभी गांव के एक युवक ने उसे फोन कर बुलाया. जब वह वहां पहुंचा तो तीन युवक मौजूद थे, जिन्होंने उसे पकड़ लिया और पेट में चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. अरविंद के अनुसार, हमलावरों में से एक युवक गांव की एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था, जिसका उसने विरोध किया था और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. इसी रंजिश में हमलावरों ने उस पर हमला किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अरविंद की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

