सीवान. नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ स्थित केनरा बैंक से बेटी की शादी के लिए 18 नवंबर को रुपये निकालकर घर लौट रही एक महिला से एक लाख दस हजार रुपये की छिनतई कर ली गई लेकिन घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी नगर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं पीड़िता द्वारा पुलिस पर आवेदन बदलने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया गया, जिससे पूरा परिवार दहशत व असमंजस में है. मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल निवासी जगलाल चौहान की पत्नी कलिंदा देवी 18 नवंबर को अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसा निकालने गई थीं. उन्होंने बताया कि बैंक में पैसा निकालने के दौरान दो संदिग्ध युवक उनका पीछा कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. बैंक से एक लाख दस हजार रुपये निकालकर बैग में रखने के बाद जैसे ही वह सड़क पर निकलीं, एक युवक तेजी से आया और बैग छीनकर फरार हो गया. कलिंदा देवी ने मौके पर शोर मचाया, लेकिन तब तक सभी भाग निकले. घटना के बाद स्वजनों के साथ वह नगर थाना पहुंची.पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने पहले घटना स्थल व बैंक का सीसी फुटेज खंगाला. जहां उन्होंने संदिग्ध युवक की पहचान भी की लेकिन इसके बाद थाना पुलिस ने उल्टे उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि आवेदन में छिनतई न लिखकर चोरी का उल्लेख किया जाए. इस दौरान कई बार आवेदन बदलवाए गए, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

