23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब

हर हर गंगे...जय गंगा मैया....के नारों के साथ श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जयघोषों के साथ बुधवार को अहले सुबह से दोपहर बाद तक आस्था की डुबकी लगायी . जिले के नदी घाटों व सरोवरों के तट पर श्रद्धा, भक्ति व आस्था का उत्सवी माहौल देखने को मिला.

प्रतिनिधि,सीवान. हर हर गंगे…जय गंगा मैया….के नारों के साथ श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जयघोषों के साथ बुधवार को अहले सुबह से दोपहर बाद तक आस्था की डुबकी लगायी . जिले के नदी घाटों व सरोवरों के तट पर श्रद्धा, भक्ति व आस्था का उत्सवी माहौल देखने को मिला. कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार को दरौली,सिसवन व रघुनाथपुर, सरयू नदी, दाहा नदी सहित तलाबो में डुबकी लगायी. गंगा स्नान को लेकर एक बजे से ही नदी तट पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था. हजारों की संख्या में महिलाओं व पुरूषों ने यहां स्नान कर नदी की पूजा अर्चना की. पूजन के बाद दान-पुण्य किये गये .कार्तिक पूर्णिमा पर दान-पुण्य अति फलदायी मानी जाती है. स्नान के बाद नदी तट पर सिंदूर लगाकर व अगरबती जलाकर नदी की पूजा की गयी. इस दौरान स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा समीप के मंदिरों में पूजा अर्चना भी की जा रही थी. पौ फटते-फटते दरौली के सरयू नदी घाट भक्तों की भीड़ से पट गये. इस बार नदी में साफ पानी होने के कारण श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ डुबकी लगायी . कार्तिक स्नान के लिये मंगलवार की रात ही लोग धर्मशालाओं में गांव-देहातों से भारी संख्या में आ गये थे. यही नही कुछ लोग नजदीक के रिश्तेदार के यहां भी ठहर गये थे. नदी तट पर प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग व नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.थानाध्यक्ष, सीओ और बीडीओ नियंत्रण में बैठकर व समय-समय पर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. श्रद्धालुओं ने की जमकर खरीदारी कार्तिक स्नान और पूजा-पाठ के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी की. नदी तट के बाहर परिसर में सजीं दुकानों पर पूजन-सामग्री खरीदने को श्रद्धालु की भीड़ दिनभर लगी रही. दुकानों पर लोगों ने पूजन सामग्री सहित अन्य सामानों की खरीदारी की. फूल,माला,तुलसी आदि की जमकर बिक्री की. वहीं सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस मुस्तैद नजर आयी. श्रद्धालुओं ने किया दीपदान कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी तट पर दीप दान किया. बुधवार को गंगा तट मेले जैसा ही नजारा देखने को मिला. हजारों की संख्या में लोग सरयू घाट पर मौजूद थे. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए घाट पर प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी और गहरे पानी की भी बैरिकेडिंग कर चेतावनी बोर्ड भी लगाये गये थे. पुलिस गंगा घाट पर गश्त करती रही. महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से भरी कोसी मन्नत पूरी होने पर कार्तिक पूर्णिमा पर नदी घाटों पर कोसी भरने की परंपरा जारी रही. दाहा नदी घाट,सिसवन शिवालय, जइ छपरा घाट, दरौली, रघुनाथपुर व गुठनी समेत अन्य घाटों पर गन्ना, दीप व अन्य सामग्री के साथ महिलाओं ने कोसी भरी और पूजा-अर्चना की. इस दौरान पारंपरिक गीतों से नदी घाट गुलजार हो गया था. प्रशासनिक अधिकारी रहे मुस्तैद दरौली. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरयू नदी में बुधवार की सुबह को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. मंदिरों में पूजन के बाद दानकर पुण्य के भागी बने.कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ही स्नानार्थियों का आगमन शुरू हो गया था. सरयू स्नान को दरौली में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. पंच मंदिरा घाट, शिवाला घाट, भट्टी घाट, मलपुरवा घाट पर हजारों लोगों ने डुबकी लगाई. गरीबों में अन्न, वस्त्र, नकद दान किए. मंगलवार की शाम से ही सीमावर्ती प्रांत के लोगों का दरौली में आना शुरू हो गया था. प्रखंड विकास पदाधिकारी दिप्ती शिखा , सीओ विधाभूषण कुमार भारती, थानाघ्यक्ष अविनाश कुमार झा की देखरेख में सरयू नदी घाट पर विशेष तैयारियां की थी. नदी में गहराई वाले क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए रस्सा बंधवाया गया था. जबकि महिलाओं के लिए दो चेंजिंग रूम बनवाए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel