प्रतिनिधि, बसंतपुर एनएच 227 ए पर बसंतपुर थानाक्षेत्र के लहेजी मे सीवान की तरफ से आ रही चावल लदी ट्रक गुरुवार की मध्य रात्रि में अनियंत्रित हो कर बीच सड़क परपलट गया. जिससे ट्रक पर लदा चावल का बोरा सड़क पर बिखर गया. ट्रक पलटने की आवाज सुन कर अगल-बगल के लोग जग गये. ट्रक चालक को मामूली चोट लगी. शुक्रवार की सुबह ट्रक पलटने से लहेजी में लोड बड़े वाहनो के यातायात मे बाधा होने की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व एएसआई योगेंद्र पासवान लहेजी पहुंचे व क्रेन मंगवा कर ट्रक को सड़क से हटा कर साइड करा दिया. जिससे घंटो बाद बड़े व लोडेड वाहनों का परिचालन सुगम हुआ. बताया गया की यूपी के कोपागंज से एक साथ तीन ट्रक चावल लोड कर निकले. तीनों ट्रक चावल ले कर हिल्ली बॉर्डर जा रहे थे. इसी बीच गुरुवार की मध्य रात्रि बसंतपुर थानाक्षेत्र के लहेजी मे एक ट्रक पलट गया. ट्रक पर लगभग 40 टन चावल लदा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

