सीवान. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दूदहा गांव के समीप रविवार की सुबह लगभग छह बजे सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वे रोज की तरह खेत की ओर पैदल जा रहे थे, तभी रघुनाथपुर की ओर से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप उन्हें रौंद दिया. चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में रमापति सिंह की पत्नी रामवती देवी, जयप्रकाश सिंह की पत्नी सुभावती देवी, रमापति सिंह की पुत्री फूल माला, विपिन सिंह की पुत्री सलोनी कुमारी तथा त्रिलोकी सिंह की तीन वर्षीय पुत्री प्रिशा शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि रोज की तरह महिलाएं और बच्चे खेत में जाने के लिए निकले थे. उसी दौरान पिकअप ने पीछे से धक्का मारकर दिया. लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए भाग रहे चालक को पकड़कर वाहन सहित पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे में घायल सुभावती देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर काफी आक्रोश है और वे चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

