सीवान. बुधवार की रात लगभग दो बजे 15910 अवध-असम एक्सप्रेस से देवरिया-नूनखार के बीच एक यात्री की चलती ट्रेन से गिरने पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कसिना निवासी गंग दयाल राम के पुत्र संजय राम के रूप में हुई है. घटना देवरिया-नूनखार के बीच किलोमीटर नंबर 454/7 पर हुई. संजय राम ट्रेन से अचानक नीचे गिर गये. उनके साथ यात्रा कर रहे ममेरे भाई दिनेश राम ने तुरंत चेन पुलिंग की और गार्ड बोगी की ओर भागे. घायल संजय को गार्ड ब्रेक में चढ़ाकर प्राथमिक उपचार दिया गया और कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी. सीवान स्टेशन मास्टर को सुबह 2:30 बजे सूचना मिली. ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर 2:39 बजे पहुंचते ही आरपीएफ टीम ने घायल को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनेश राम ने बताया कि वे बहराइच से गोंडा होते हुए छपरा जा रहे थे. उनके पास वैध टिकट था. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

