प्रतिनिधि, सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के भेलपुर गांव में शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने ईंट से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी. मृतका की पहचान चंपा देवी के रूप में हुई है, जो भेलपुर निवासी बालेश्वर शर्मा की पत्नी थीं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंपा देवी दोपहर में अपने घर के पीछे स्थित खेत में काम कर रही थीं. इसी दौरान उनका मानसिक रूप से अस्वस्थ पुत्र संदीप कुमार वहां पहुंचा. अचानक उसने मां पर ईंट से ताबड़ तोड़ वार करना शुरू कर दिया, जिससे चंपा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर संदीप को दबोच लिया और किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही जीबी नगर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से गांव में शोक की लहर है. परिजन और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं कि मानसिक विकार से जूझ रहे युवक ने किस तरह इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की मानसिक स्थिति से संबंधित विवरण भी जुटाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

