बड़हरिया. प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन बाबूहाता में पंचायत सचिव सह पर्यवेक्षक अमित कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. विदित हो कि रसूलपुर पंचायत की सभी बूथों के बीएलओ के साथ हुई समीक्षा बैठक में बीएलओ पर्यवेक्षक सह पंचायत सचिव अमित कुमार ने बताया कि सभी बीएलओ अपने गणना प्रपत्रों में संलग्न सभी प्रकार के दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच कर लें और फिर से सबमिट कर दें. क्योंकि प्रखंड अंतर्गत 110-बड़हरिया विधानसभा में बूथ नंबर एक से रसूलपुर पंचायत शुरूआत होती है. इसलिए इसका ख्याल रखना आवश्यक है कि किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो.
इसे लेकर बीएलओ द्वारा किये गये कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की गयी. वहीं प्रपत्र छह से संबंधित, जो कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया की भी चर्चा की गयी. सभी बीएलओ से प्रपत्र छह की समीक्षा की गयी. पर्यवेक्षक द्वारा बीएलओ को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाये. उन्होंने बताया कि भू अर्जन पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बूथ पर 60 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा जाये. जिस बूथ पर 60 महिलाओं का नाम जोड़ा जायेगा, उसे जिला में बुलाकर प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. वहीं बैठक में बीएलओ हरेंद्र पंडित, कामेश्वर कुमार सिंह, असलम अंसारी, रेयाज अहमद, विजय कुमार बैठा, अविनाश कुमार, ललिता कुमारी, मंजूषा कुमारी अन्य उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है