प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया पदुम गांव में रविवार की देर रात्रि उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आपसी विवाद को लेकर एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बता दे कि पचपकड़िया तुलसी गांव के नितेश कुमार और सुगन कुमार के बीच आपसी विवाद हो गया. विवाद इतनी बढ़ गयी कि देखते ही देखते सुगन कुमार ने चाकू निकाल कर नितेश कुमार के पेट और सीना में मार दिया जिससे नितेश कुमार घायल हो गया. घायल नितेश कुमार को परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल सीवान लेकर गए. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थित को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है. लोगो का कहना है कि दोनों एक साथ रहते थे और घूमते थे आपसी विवाद किस बात को लेकर हुई है कोई कुछ भी नही बता रहा है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि बताया कि चाकू बाजी की जानकारी स्थानीय चौकीदार से मिली. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. घायल के परिजन अभी तक कोई लिखित शिकायत नही किये है. पुलिस घटना को लेकर हर तरह से जांच कर रही है.प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है.जल्द ही पुलिस जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

