सीवान : बिहार के सीवान में शहर के एसडीओ कोर्ट के समीप शनिवार अपराह्न दो बजे लोगों ने एक साइकिल चोर को पकड़ाऔर जमकर पिटाई की. पकड़ा गया चोर रंजीत कुमार गोरखपुर का रहने वाला रहने वाला है. उसने बताया कि वह तीन दिनों से भूखा है. खाने के पैसे नहीं थे. इसलिए उसने साइकिल चुराने का प्रयास किया. अपराध स्वीकार करने के बाद भी लोगों को दया नहीं आयी.
करीब 45 मिनट बाद जब नगर थाने की पुलिस पहुंची, तो लोगों ने पुलिस के सामने भी चोर की पिटाई की. किसी तरह पुलिस चोर को अपने कब्जे में लेकर नगर थाने लायी. साइकिल राधाकृष्ण साह की बतायी जाती है.