19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहाबुद्दीन कड़ी सुरक्षा के बीच संपूर्ण क्रांति ट्रेन से तिहाड़ के लिए रवाना

पटना : पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिहाड़ जेल के लिये रवाना किया गया. सूत्रों की माने तो बेऊर जेल से शाम के चार बजे शहाबुद्दीन को लेकर पटना पुलिस और विशेष टास्क फोर्स की टीम सबसे पहले पटना के राजेंद्र नगर स्टेशनपरपहुंची. जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन को पूरी तरह […]

पटना : पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिहाड़ जेल के लिये रवाना किया गया. सूत्रों की माने तो बेऊर जेल से शाम के चार बजे शहाबुद्दीन को लेकर पटना पुलिस और विशेष टास्क फोर्स की टीम सबसे पहले पटना के राजेंद्र नगर स्टेशनपरपहुंची. जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में राजेंद्र नगर स्टेशन लाया गया. उसके बाद स्टेशन से शहाबुद्दीन को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहाबुद्दीन वाले काफिले को सुरक्षा के लिहाज से चार-चार गाड़ियोंके साथ स्टेशन तक लाया गया. वहीं दूसरी ओर राजेंद्र नगर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी थी. शहाबुद्दीन के साथ ट्रेन में एसटीएफ और बिहार पुलिस के 14 जवान दिल्ली जा रहे हैं. शहाबुद्दीन पटना से दिल्ली ट्रेन के एस-2 बोगी में सफर करेगा. शहाबुद्दीन को सीवान डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हुई . जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन के साथ एसटीएफ की टीम को रवाना नहीं किया गया.

सुबह 7 बजे पटना पहुंचा था शहाबुद्दीन

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सीवान जेल से अहले सुबह सात बजे तिहाड़ से पहले पटना के बेऊर जेल पहुंचा. स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने शहाबुद्दीन को बेऊर जेल प्रशासन के हवाले कर दिया है. तिहाड़ जाने के पूर्व शहाबुद्दीन को शनिवार शाम तक के लिये पटना के बेऊर जेल में रखा गया है. शहाबुद्दीन की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली ले जाने के लिए भी विशेष टीम साथ में मौजूद है. सूत्रों की माने तो पटना बेऊर जेल में शहाबुद्दीन को एक अलग वार्ड में रखा गया है. शहाबुद्दीन के आगमन को लेकर बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जानकारी के मुताबिक जेल अधीक्षक के अलावा उस वार्ड में और किसी के जाने की इजाजत नहीं है. बताया जा रहा है कि जैसे ही शहाबुद्दीन बेऊर जेल पहुंचा उसे देखने के लिये बाकी कैदियों की भीड़ जमा हो गयी लेकिन बाद में जेल प्रशासन ने वहां से कैदियों को हटा दिया.

रात के अंधेरे में रवाना हुए शहाबुद्दीन

इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दो दिन बाद राजद के पूर्व बाहुबली सांसद मो शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) शुक्रवार की देर रात करीब 2.43 बजे सीवान जेल से पूरे राजसी ठाठ के साथ रवाना हो गयी. शुक्रवार की देर रात देर रात काले रंग की सूमो गाड़ी में एसटीएफ की टीम शहाबुद्दीन को लेकर निकली. इसके साथ पुलिस अधिकारियों की सात गाड़ियों का काफिला भी इसमें शामिल था. इस काफिले में कई थानों की पुलिस के अलावा एसएसपी कार्तिकेय और एसडीओ भूपेंद्र नारायण यादव भी शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि पुलिस शहाबुद्दीन को पहले पटना ले जायेगी और फिर उसके बाद पुलिस का यह काफिला दिल्ली के लिए रवाना होगा.

देर रात लगी रही समर्थन में भीड़

सूत्रों की सूचना यह भी है कि देर रात पुलिस के काफिले के साथ कुख्यात बाहुबली सांसद को तिहाड़ ले जाते समय राजद के कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद थे. हालांकि, शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुक्रवार की आधी रात से ही शुरू हो गयी थी. इस प्रक्रिया के दौरान जिले के करीब आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस जेल के अंदर जाकर सुरक्षा व्यवस्था को चौबंद किया. इसके बाद शहर में पुलिस के जवानों की गश्त भी तेज कर दी गयी.

रात दो बजे डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

राजद के पूर्व सांसद और कुख्यात अपराधी शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया के दौरान रात दो बजे उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके आलम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. इसकी भनक लगते ही समर्थकों व मीडियाकर्मियों का मजमा लग गया. जेल के गेट पर समर्थकों की भीड़ जुट गयी. पुलिस का काफिला निकलते ही लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की.

तिहाड़ में सीवान की तरह नहीं मिलेगी विशेष सुविधा

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीते 15 फरवरी को सीवान जेल से तिहाड़ में शिफ्ट करने का आदेश दिया था. पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन और चंदा बाबू की याचिका के सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि शहाबुद्दीन के मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार में ही होगी. इसके साथ ही, जेल में उन्हें किसी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel